HomeAccidentएक्सप्रेस-वे पर हादसा : पिता और बेटा-बेटी की हादसे में मौत, पत्नी...

एक्सप्रेस-वे पर हादसा : पिता और बेटा-बेटी की हादसे में मौत, पत्नी गंभीर

UP News | उन्नाव में तेज रफ्तार कार डिवाइड तोड़कर ट्रैवलर से टकरा गई। हादसे में कार सवार हेड कॉन्स्टेबल और उनके बेटे-बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैवलर भी पलट गया। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वाहनों में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां हेड कॉन्स्टेबल, पांच साल के बेटे और एक साल की बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी का इलाज चल रहा है। हादसा मंगलवार सुबह 6 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। कार सवार हेड कॉन्स्टेबल अपने परिवार के साथ लखनऊ जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज अरवल निवासी हेड कॉन्स्टेबल राघवेन्द्र सिंह लखनऊ सचिवालय में तैनात थे। कार से पत्नी नंदनी, बेटे श्रेष्ठ (5) और बेटी बेबी (1) के साथ लखनऊ जा रहे थे। सुबह 6 बजे बांगरमऊ के पास कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करके दूसरी लेन पर आ रही ट्रैवलर टेंपो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए। ट्रैवलर में सवार 7 लोग घायल हो गए। ड्राइवर केबिन में ही बुरी तरह से फंस गया। काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार राघवेन्द्र सिंह समेत उनका पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने राघवेन्द्र सिंह, बेटे श्रेष्ठ और बेटी बेबी को मृत घोषित कर दिया। बांगरमऊ पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गंभीर रूप से घायल पत्नी नंदनी का अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना पर राघवेंद्र सिंह के पिता हॉस्पिटल पहुंचे। बेटे, पोते और पोती का शव देखकर फफक कर रो पड़े।

कुंभ से लौट रहे ट्रैवलर सवार – ट्रैवलर में दिल्ली और अंबाला के करीब 30 यात्री सवार थे। सभी लोग कुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सामान्य करवाया। सीओ बांगरमऊ अरविन्द चौरसिया ने बताया- सुबह लगभग साढ़े 6 बजे सूचना मिली की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भिड़ंत हो गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments