Breaking News : एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश
![Breaking News : एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/Mirage-2000-fighter-aircraft.jpg)
Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। हादसा दोपहर करीब 2:40 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि प्लेन में दो पायलट थे।
हादसे से पहले दोनों पायलटों ने खुद को इजेक्ट (बचकर निकले) कर लिया था। दोनों ही सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर लेकर रवाना हो गई।
घटना के बाद घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाल रखा है। घटना के बाद एयरफोर्स की ओर से हादसे की जांच के आदेश भी दिए जा रहे हैं।
रक्षा अधिकारी की ओर से बताया गया, एक दो सीटों वाला मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
उत्तराखंड में निकली 12वीं पास, डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए भर्ती