सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल कठघरिया में दो दिवसीय खेलकूद वार्षिक उत्सव का शुभारंभ स्कूल के मुख्य प्रबंधक कुंवर सिंह द्वारा बच्चों की शंख वादन प्रतियोगिता से किया गया। इस दौरान विविध खेल गतिविधियां भी हुई।
विविध प्रतियोगिताओं अंतर्गत शंख वादन में ध्रुव दुर्गापाल, सेक रेस में अंजलि भगरी, हर्डल रेस में लोकेश बिष्ट, शॉट पुट रोहित शर्मा तथा सिद्धार्थ आर्या हर्डल रेस में अव्वल रहे। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या भावना मेहता द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पदक वह प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक सौरभ गौड़, हेमा पंत, मनीष भट्ट, ललिता मेहरा, गीता पांडे, पूनम उप्रेती, संध्या जोशी आदि मौजूद रहे।