✍️ जिलाधिकारी ने बैठक लेकर दिए कई दिशा—निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन साहसिक खेलों को बढ़ाएं। युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार को प्रेरित करेगा। युवाओं का पैराग्लाडइडिंग पर रुझान है। कपकोट तथा गरुड़ के अलावा नई साइट भी खोजी जाएंगी। जिसमें अनुभवी पैराग्लाइडरों का सहयोग लिया जाएगा।
शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में आशीष भटगांई ने पर्यटन अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। उन्हें प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने को कहा। होमस्टे, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना से लाभार्थियों को अनुदान राशि नियमानुसार उनके खाते में हस्तांतरण के निर्देश दिए। युवाओं को पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें स्वालम्बी बनाएं। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड मंदिर माला में सम्मलित जिले के मंदिर, परिसरों के सुंदरीकरण, सुरक्षात्मक कार्यों को प्राथमिकता दें। जिले में संचालित कुमाऊं मंडल विकस निगम विश्राम गृह की भी समीक्षा की। जिला मुख्यालय के पर्यटक विश्राम गृह की जीर्णशीर्ण स्थिति है। जिसे ठीक कराया जाना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने पर्यटक विश्राम गृह मरम्मतीकरण कार्यों का प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर शासन को भेजने की निर्देश दिए। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल के शौचालयों की भी समीक्षा की। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने, आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर सीडीओ आरसी तिवारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।