सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दुग-नाकुरी तहसील में पिछले दो महीने से खसरा-खतौनी नहीं निकल पा रही है। इससे 110 गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इस काम के लिए उन्हें जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इस काम में उनाक धन व समय दोनों ही बर्बाद हो रहा है। लोगों ने जिला प्रशाासन से समस्या के समाधान की मांग की है। इधर एसडीएम मोनिका ने बताया कि फिलहाल ऐसी समस्या संज्ञान में नहीं आई है और ना ही किसी ने लिखित माध्यम से सूचित किया है। जरूरत पड़ने पर लोगों को खाता खतौनी सत्यापित करके दी जा रही है।
बागेश्वर: दो माह से नहीं निकल रही खसरा खतौनी, 110 गांवों के लोग परेशान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दुग-नाकुरी तहसील में पिछले दो महीने से खसरा-खतौनी नहीं निकल पा रही है। इससे 110 गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई…