HomeUncategorizedहल्द्वानी : पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच...

हल्द्वानी : पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

Haldwani News | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, पुलिस ने पॉश इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है और मौके से महिला सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है।

दरअसल, 16 नवंबर को उ.नि. मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल द्वारा अपनी टीम के साथ हल्द्वानी क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई, जहां प्रगति मार्केट हीरानगर में एक आवासीय परिसर के दो मंजिले कमरे में कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी के दौरान 02 पुरूष व 03 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली साथ ही मौके के आपत्तिजनक सामान सहित पाये गये। पुलिस टीम ने मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ पर बताया कि सुमन इस रैकेट की मुख्य सरगना है तथा मो. फिरास ग्राहकों को लाने का काम तथा अन्य अनैतिक गतिविधि में संलिप्त पाए गए। सभी से पूछताछ कर उनकी अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने इस ऑपरेशन के लिए पुलिस टीम की सराहना की और यह सुनिश्चित किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1- सुमन राजपूत पत्नी प्रेमपाल राजपूत नि, आनन्दपुरी फेस 2 तल्ली बमौरी थाना मुखानी जनपद नैनीताल हाल निवासी- मोहम्मद आकिल (मकान मालिक) प्रगति मार्केट हीरानगर कोत.- हल्द्वानी जनपद नैनीताल-उम्र-50वर्ष (सरगना)

2- सीमा पत्नी सूरज नि. संजय नगर, मल्ली बमौरी, थाना मुखानी जनपद- नैनीताल, उम्र- 47 वर्ष

3- गीता शर्मा पत्नी गणेश दत्त शर्मा नि. नियर संतोषी माता मन्दिर कार रोड़ बिन्दु खत्ता कोत. लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 33 वर्ष

4- देव सिंह पुत्र किशन सिह नि.- निर्मल कॉलोनी, गोविन्दपुर गढ़‌वाल चौकी आर.टी.ओ. रोड़ थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र-49 वर्ष

5- मौ. फिरास पुत्र मौ. यूसूफ निवासी वार्ड नं. 3 कालाढूंगी थाना-कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 34 वर्ष

गिरफ्तारी टीम –

1- उ.नि. मंजू ज्याला प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल
2- हे.कानि. भूपेन्द्र सिंह बिष्ट एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल
3- म.हे.कानि. गीता कोठारी -एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल
4- कानि. महेन्द्र सिंह – एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल हल्द्वानी नैनीताल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments