AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : वीर सावरकर बाजार में बांटी मिठाई, प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से खुशी
अल्मोड़ा, 13 अगस्त। यहां लोअर माल रोड स्थित वीर सांवरकर बाजार इंद्रा कालोनी में कई लोगों ने जुटकर प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के कुलपति बनने पर मिष्ठान वितरण किया और खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि नये विश्वविद्यालय को एक विद्वान व सकारात्मक सोच का नेतृत्व मिलने से नई ऊंचाईयां मिलेंगी। उन्होंने प्रो. भंडारी को शुभकामनाएं भी प्रेषित की। मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक पीएस राणा, कैप्टन पूरनसिंह ऐरी, वीरेंद्र पथनी, सुरेश सुयाल, कैलाश चंद्र जोशी, पूर्व प्रधान भुवन भाष्कर राठौर, मनीष खाती, नंदन कनवाल, ललित मनराल, भाष्कर जोशी, प्रकाश लोहनी व तनुज कर्नाटक आदि शामिल थे।