✍️ विधायक ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने पर दी प्रतिक्रिया
✍️ लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए शीघ्र हों छात्रसंघ चुनाव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने पर कड़ी प्रतिक्रिया की है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र राजनीति पर रोक लगी, तो सवाल खड़ा हो जाएगा कि नया नेतृत्व कैसे उभरेगा? उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार हठधर्मिता छोड़ लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करते हुए छात्रसंघ चुनाव कराए।
विधायक मनोज तिवारी यहां एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छात्रसंघ चुनाव नहीं कराये जाने से छात्र आंदोलित हैं और इसी के चलते गत दिवस अल्मोड़ा में आत्मदाह के प्रयास की घटना हुई, जो दु:खद है। श्री तिवारी ने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो सके और अब सरकार लिंगदोह समिति की आड़ लेकर छात्रसंघ चुनाव टालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दिसंबर दूसरे पखवाड़े में छात्रसंघ चुनाव हुआ, ऐसे में यह समझ से परे है कि सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय क्यों लिया। इसे सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी क्या मजबूरी है। विधायक ने कहा कि छात्र राजनीति से ही राज्य में भविष्य में बेहतर नेतृत्व मिलेगा और यदि छात्र राजनीति पर रोक लगा दी, तो नया नेतृत्व कैसे उभरेगा, यह प्रश्न खड़ा हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत हठधर्मिता छोड़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्रसंघ चुनाव कराने चाहिए। प्रेसवार्ता में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज व नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ‘तारु’ भी मौजूद रहे।