बागेश्वर: युवाओं में खेलों के प्रति कम रुझान चिंतनीय

✍️ डीएम ने किया फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला स्तरीय अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिलाधिकारी…

युवाओं में खेलों के प्रति कम रुझान चिंतनीय

✍️ डीएम ने किया फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला स्तरीय अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन में खेलों के विशेष महत्व है। खेल जीवन के कई आयामों में आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ सिखाते है। वर्तमान दौर में युवाओं का खेलों के प्रति कम रूझान पर चिंता व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए अति आवश्यक है। खेल खेलने से शरीर के साथ ही मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। वहीं खेलों से हमें टीम भावना का बोध भी होता है। हर समस्या का सामना करने की क्षमता में वृद्धि होती है। वहीं सकारात्मक विचार एवं सोच उत्पन्न होती है।प्रतियोगिता में नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। अभी तक 60 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी वर्ष नौ खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। इस दौरान जिला खेल अधिकारी गुंजन बाला, किरन नेगी, नीरज पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *