सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक कार से 75 हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की। यह शराब दिल्ली व हल्द्वानी से लाकर बागेश्वर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और कार सीज की गई है।
गत मंगलवार सांय कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से 20 मीटर पहले अल्मोड़ा की तरफ सेलेरियों कार संख्या UK 02-A-0737 को रोककर चेक किया, तो आरोपित संजय कुमार चंदोला पुत्र धर्मानंद चंदोला निवासी अयारतोली, थाना बैजनाथ, जिला बागेश्वर के कब्जे से 84 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बियर बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई गई है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। पूछताछ में संजय कुमार ने पुलिस टीम को बताया कि वह शराब दिल्ली व हल्द्वानी से सस्ते दामों में लाकर बागेश्वर ले जा रहा था, ताकि अधिक दाम में बेचकर मुनाफा कमा सके। टीम में धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश परिहार, कांस्टेबल नंदन राम, मौ. यामीन व राकेश भट्ट शामिल रहे।