बागेश्वर: दिनदहाड़े पुलिस लाइन के पास धमका गुलदार, दहशत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर वन क्षेत्र के अंतर्गत माल्ता मोटरमार्ग स्थित पुलिस लाइन के पास मंगलवार की सुबह दस बजे गुलदार धमक गया। मार्ग से…

दिनदहाड़े पुलिस लाइन के पास धमका गुलदार, दहशत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर वन क्षेत्र के अंतर्गत माल्ता मोटरमार्ग स्थित पुलिस लाइन के पास मंगलवार की सुबह दस बजे गुलदार धमक गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने जब गुलदार की चहल-कदमी देखी वह दशहत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

लोगों का कहना है कि पुलिस लाइन में नगर से पुलिस के जवान भी परेड के लिए आते हैं। इसके अलावा कई बच्चे पुलिस तथा अन्य भर्ती की तैयारी के लिए सुबह के समय पुलिल लाइन के मैदान में पहुंचते हैं। कुछ खिलाड़ी भी यहां आते हैं। इसके अलावा माल्ता गांव से लोग सब्जी आदि लेकर जिला मुख्यालय सुबह के समय जाते हैं। गुलदार दिखने के बाद से सभी लोग दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने तथा पिंजड़ा लगाने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत ने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में ट्रैप कैमरा लगाया जाएगा। कैमरे में गुलदार की गतिविधि दिखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से सजग रहने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *