सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखंड के जननायक स्वर्गीय डा. शमशेर सिंह बिष्ट की छठी पुण्यतिथि 22 सितंबर 2024 को सेवॉय होटल अल्मोड़ा में मनाई जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत अपराह्न 2 बजे से होगी। शमशेर स्मृति समारोह आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसका विषय— ‘उत्तराखंड में विकास की नीतियां, दरकते पहाड़, पलायन और अनियंत्रित पर्यटन/तीर्थाटन’ होगा। जिसमें मुख्य वक्ता जोशीमठ निवासी प्रखर पर्यावरणविद् एवं सामाजिक कार्यकर्ता अतुल सती होंगे।
अल्मोड़ा: 22 सितंबर को आयोजित होगा शमशेर स्मृति समारोह
RELATED ARTICLES