राज्य के UCDF प्रशासक पद से तत्काल हटाए गए मुकेश बोरा
हल्द्वानी | नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और धमकाने के मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गयी है। इसी सब को देखते हुए मुकेश बोरा को यूसीडीएफ प्रशासक के पद से तत्काल हटा दिया गया है। साथ ही इसका आदेश भी जारी हो गया है।
एसएसपी मीणा ने बताया…
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ लालकुआं में दुष्कर्म और धमकाने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता के तहत धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच में आये तथ्यों के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। बताया जा रहा है कि पीड़िता लालकुआं दुग्ध संघ में आउटसोर्स पर तैनात है। उसने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि आरोपी ने उसे नियमित करने के नाम पर 10 नवम्बर, 2021 को हल्द्वानी में एक होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। यही नहीं आरोपी ने किसी को बताने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी। आगे कहा कि इसी दबाव में आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाये। जब उसने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी। विदित हो कल से यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
बता दें कि महिला हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाने के बाद महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची थी। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर महिला के कलमबद्ध बयान दर्ज किए थे।
राज्य के UCDF के प्रशासक पद से तत्काल हटाए गए मुकेश बोरा
इसी सब को देखते हुए मुकेश बोरा को यूसीडीएफ प्रशासक के पद से तत्काल हटा दिया गया है। साथ ही इसका आदेश भी जारी हो गया है। जारी आदेश के मुताबिक, निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश संख्या सी-3081 / विधि/सह०/ प्रशा० नियुक्ति-पत्रा0/2021-22 दिनांक 05 जनवरी, 2022 के द्वारा श्री मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, लालकुआं को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था। एतद्वारा उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबन्ध करने के लिए निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि., हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया जाता है।
IPS की बेटी की संदिग्ध मौत, RMLN लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी अनिका रस्तोगी
हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, पुलिस मौके पर