CNE DESK/देश में तमाम कायदे-कानूनों को ताक में रख आम जनता से बदसलूकी करने वाले अधिकारियों की कोई कमी नहीं है। इस बीच चलती ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट करने वाले एक टीटी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको देख साफ जाहिर होता है कि इस थप्पड़बाज टीटी को किसी का डर नहीं है। कानून को यह अपनी जागीर समझता है। यही कारण है कि यह एक यात्री को सरेआम पीट रहा है। यात्री व अन्य लोगों के बार-बार कहने पर भी यह थप्पड़ मारता रहता है। यहां तक कि मामले का वीडियो बनाने वाले पर भी झपट पड़ता है।
एक गरीब यात्री को खुद जज और कोतवाल बन सजा देने वाले टीटी का यह वायरल वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कहा गया है कि टीटी ने गुंडई दिखाई। एक युवक को पीटा। लोग पूछ रहे हैं कि इन्हें इस तरह मारपीट करने का हक़ किसने दिया है। मामला बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यह वायरल वीडियो 28 सेकंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक टीटी टिकट चेक करता है। इस दौरान वह एक यात्री पर भड़क उसे पीटना शुरू कर देता है। वीडियो में यात्री टीटी से सवाल करता है कि उसकी गलती क्या है मुझे क्यों मार रहे हो। इस पर वह टीटी उसे और ज्यादा थप्पड़ मारने लगता है।
टीटी उससे सिर्फ एक ही बात बोलता है ‘और शिकायत करो तुम’। टीटी की इस हरकत का एक शख्स वीडियो बनाता है टीटी उस पर भी झपट पड़ता है। समझा जा रहा है इस टीटी ने वीडियो बनाने वाले को भी पीटा है।
टीटीई को किया सस्पेंड
इधर डीआरएम ने वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लिया है और इस टीटीई को सस्पेंड कर दिया है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक लखनऊ अनुज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में यह कार्रवाई हुई है।
यह था पूरा घटनाक्रम
रेलवे प्रशासन के अनुसार पूरा मामला 18 जनवरी को बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) का है। टीटी ने एक नीरज कुमार नामक यात्री की पिटाई की थी। नीरज ने अपने दोस्त को मुजफ्फरनगर से लखनऊ का टिकट करने को कहा था, लेकिन जब वह स्टेशन पहुंचा तब उसके पास टिकट नहीं था। अतएव उन्होंने जनरल टिकट ले लिया। कुछ देर बाद ही मित्र ने उन्हें स्लीपर टिकट भेज दिया। नीरज दोनों टिकट लेकर ट्रेन में के S-6 बोगी में बैठ गया। बारांबकी में टीटी इस बात पर नीरज पर भड़क गया। जिसके बाद उसने यात्री को पीटना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने वाले के साथ भी बदसलूकी की।