👉 पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलांतर्गत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक वाहन से 07.43 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है, लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामला भतरोंजखान थानांतर्गत का है।
थाना भतरोंजखान की पुलिस समेत एसओजी व एएनटीएफ संयुक्त टीम ने चेकिंग की, तो इस दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर एक मारुति वैन (ओमिनी) संख्या CH—01BR-5152 को रोका गया, तो चालक वाहन छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से 05 कट्टों में कुल 49.548 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति वैन को सीज किया गया। इस बरामदगी के आधार पर थाना भतरोंजखान में अज्ञात के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है और आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब 07.43 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में भतरोंजखान के थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी, अपर उप निरीक्षक राम सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद त्रिपाठी व वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल नीरजपाल शामिल रहे।