CNE REPORTER, ALMORA/अल्मोड़ा के सोमेश्वर मनान क्षेत्र में दो सज्जनों की ईमानदारी के चलते आज एक व्यक्ति का नगदी भरा खोया पर्स उन्हें वापस मिल गया है। इसमें साइबर सेल के प्रयास बहुत सराहनीय हैं।
पर्स में रखी थी इतनी रकम
जानकारी के अनुसार सोमेश्वर मनान निवासी मोहित जोशी व पंकज वर्मा को एक पर्स सड़क पर मिला। जिसमें तीन हजार रुपये व कुछ महत्वपूर्ण कागजात थे। दोनों सज्जनों ने ईमानदारी का परिचय दिया।
साइबर सेल से किया संपर्क
इन दोनों ने पर्स स्वामी का पता लगाकर उनको सकुशल सुपुर्द करने की कोशिश की, लेकिन उनको पर्स स्वामी का पता नही चल पा रहा था। तत्पश्चात उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के साइबर सेल से संपर्क किया गया और पर्स के बारे में बताकर उसको पर्स स्वामी के सुपुर्द करने का आग्रह किया गया ।
साइबर सेल में तैनात कांस्टेबल इन्द्र कुमार व बलवंत प्रसाद द्वारा पर्स स्वामी के बारे जानकारी जुटायी गयी। फिर पर्स स्वामी हेमचंद्र जोशी निवासी दौलाघट का पता लगाकर नगदी व आवश्यक कागजात सहित पर्स को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। पर्स स्वामी द्वारा मनान निवासी दोनों व्यक्तियों की ईमानदारी व अल्मोड़ा पुलिस के जनसेवा भाव की प्रशंसा की गई।