अल्मोड़ा। सोमेश्वर और सल्ट के थानाध्यक्षों ने कानून—व्यवस्था के सुचारू ढंग से अनुपालन को लेकर अपने—अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम चौकीदारों की एक विशेष बैठक बुलाई और जरूरी दिशा—निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवं थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया। गांव में घटित होने वाली समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना पुलिस को देने तथा गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गांव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया। बढ़ते साईबर क्राइम को रोकने हेतु गांव के लोगों को अपने बैंक की जानकारी किसी से शेयर न करने हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान समय में क्वारन्टीन किये गये व्यक्तियों द्वारा यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो तत्काल सूचना थाना पुलिस को दें एवं गांव में सभी को मास्क पहनने सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु लगातार जागरूक करें।
अपराध नियंत्रण को पुलिस के साथ तारतम्य बनाकर चलें ग्राम चौकीदार, मिटिंग में यह दिए दिशा—निर्देश….
अल्मोड़ा। सोमेश्वर और सल्ट के थानाध्यक्षों ने कानून—व्यवस्था के सुचारू ढंग से अनुपालन को लेकर अपने—अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्त ग्राम चौकीदारों की एक विशेष…