👉 पीलीभीत से आए थे 05 श्रद्धालु, बड़ा हादसा टला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर के दर्शन को जा रहे उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी 05 श्रद्धालुओं की कार आज आरतोला के पास सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई, सौभाग्य से बड़ी दुर्घटना टल गई, हालांकि कार में सवार 02 लोगों को मामूली चोटें आई। जिन्हें पुलिस ने करीब मेडिकल स्टोर से ही प्राथमिक उपचार दे दिया गया।
हुआ यूं कि आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी पार्थ जोशी अपने 04 साथियों आर्यन त्यागी, यश त्यागी, शिवानंद दुबे व दर्श कुशवाहा के साथ अल्टो कार संख्या UP-26AC 5834 से अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच आरतोला पार्किंग के समीप उनकी कार सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई। जिससे उसमें सवार लोग चोटिल हो गए, हालांकि एक बड़ी दुर्घटना टल गई। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी जागेश्वर से पुलिस बल मौके पहुंचा। पता चला कि 02 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि 03 लोगों को कोई चोटें नहीं आई।