नैनीताल | जिला कार्यालय नैनीताल में बुधवार को अपर जिला अधिकारी फिचां राम चौहान ने आगामी शीत लहर के दौरान होनी वाली समस्याओं और विभागों के द्वारा की गई तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
उन्होंने लोनिवि के प्रांतीय और अस्थाई खंड के अधिकारियों से रामगढ़, भवाली, नैनीताल, पंगूट, धानाचूली, मुक्तेश्वर आदि अधिक बर्फबारी वाले इलाकों में जेसीबी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए पाला ग्रसित इलाकों में नमक और चूना की उचित व्यवस्था करने की बात कही।
चौहान ने कहा कि भवाली, नैनीताल आदि मुख्य इलाकों में ठंड के सीजन में बर्फबारी ज्यादा होती है इन पहाड़ों से आने वाले ट्रैफिक को रातीघाट और मैदानी इलाकों से आने वाले ट्रैफिक को काठगोदाम, मंगोली में रोकने की व्यवस्था कराने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से सभी ब्लॉक के अधिकारियों से सभी ब्लॉक, खंड में अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरा की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से असहाय लोगों को समय कंबल वितरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की सभी अधिकारी अलाव के लिए जगह चिन्हित कर जल्द से जल्द उचित व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान विद्युत विभाग, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बर्फबारी के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी, लोनिवि नैनीताल, भवाली के सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।