सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां माल रोड में हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। बाइक कुछ राहगीरों से टकराने के बाद माल रोड में रपट गई। दुर्घटन में जहां बाइक सवार ने जहां दम तोड़ दया। वहीं, कई लोग चोटिल हो गए।
मिली जनकारी के मुताबिक बीती रात मंगलवार को देर रात चौघानपाटा की ओर एक तेज रफ्तार बाइक आई। इसी दौरान बाइक रंजना होटल के पास सड़क पर रपट गई। इस बीच तीन लोग भी चोटिल हो गए। बाइक सवार युवक सड़क पर बाइक के साथ ही कुछ दूरी तक घसीटता हुआ चल दिया।
बाइक सवार की पहचान दिव्यांशु मेर ( उम्र 24 साल) पुत्र संतन सिंह, निवासी ग्राम बैजीटाना, जलना थाना लमगड़ा के रूप में हुई। इस दौरान बाइक सवार सहित अन्य चोटिल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दिव्यांशु को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अजय नाम एक युवक को हायर सेंटर भेज दिया गया। दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छट्टी दे दी गई।
वहीं, बताया जा रहा है कि घायल युवक के उपचार को लेकर अस्पताल में भी बीती रात काफी हंगामा हुआ था। इधर कोतवाल अरूण कुमार के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा।
अल्मोड़ा : बैक करते वक्त खाई में गिरी आल्टो कार, चालक की मौत