अल्मोड़ा से जागरूकता फैलाने चल पड़ा विधिक सेवा रथ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार अल्मोड़ा जिले में विधिक सेवा रथ आज चल पड़ा है। जिसे आज जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष कौशल किशोर शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालिटियर भावना तिवारी व नीता नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जगह—जगह पहुंचकर विधिक जागरूकता लाएगा।
विधिक सेवा रथ का अल्मोड़ा में जीजीआईसी तिराहे से रवाना हुआ। इस दौरान विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता व लोक अदालत से संबंधित वीडियो विद्यार्थियों दिखाई गई और जागरूक किया गया। इसके बाद रथ पांडेखोला, स्यालीधार, कोसी बाजार, कठपुड़िया, द्वारसों, मजखाली, गनियाद्योली से गुजरा, जहां आमजन मानस को विधिक जागरूकता के विषय में जानकारी दी। वही ताड़ीखेत नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए रथ से विधिक जागरूकता व लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई।
Success Story: पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटी बनी जज Passed PCS (J)