आल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में छाया उत्तराखंड के शटलरों का जलवा

तन्मय वर्मा व आदित्य नेगी की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, शौर्य राना ने झटके 2 कांस्य पदक
आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर 13, हैदराबाद
देहरादून। हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट अंडर 13 में उत्तराखंड के नौनिहालों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया किया। बालकों के युगल वर्ग में नैनीताल के तन्मय वर्मा व देहरादून के आदित्य नेगी ने शानदार प्रदर्शन कर युगल का खिताब जीत लिया।
सचिव उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ बीएस मनकोटी ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी तन्मय व आदित्य ने असम की जोड़ी अर्जुन बरुआ व अर्नब को 21-16,5-21 व 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। देहरादून के शौर्य राना ने भी शानदार खेल का परिचय देते हुए 2 कांस्य पदक जीते। बालकों के एकल वर्ग में शौर्य राना को सेमी फाइनल में टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक विजेता हर्षित खत्री से 13-21 व 8-21 से हार का शामना करना पड़ा।
शौर्य राना ने बालकों के युगल में उत्तर प्रदेश के आर्यन भट्ट के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए कांस्य पदक जीता। आदित्य नेगी व शौर्य राना देहरादून में बैडमिंटन कोच बलजीत सिंह के सानिध्य में ट्रेनिंग करते हैं तथा तन्मय वर्मा ने बैडमिंटन की शुरुआत हल्द्वानी में कोच विनीता पवार के सानिध्य में की थी। अब वे प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के सानिध्य में ट्रेनिंग करते हैं।
तन्मय वर्मा, आदित्य नेगी व शौर्य राना के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़िओं व खेल प्रेमिओं ने खिलाड़िओं व उनके माता पिता तथा को प्रशिक्षिको बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।