अल्मोड़ा: पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लेने डेढ़ हजार कार्मिक रवाना

👉 NMOPS द्वारा कल ​दिल्ली में आहूत रैली में करेंगे प्रतिभाग👉 अल्मोड़ा डिप्लोमा फार्मासिस्टों का दल भी हुआ रवाना सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान…

अल्मोड़ा: पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लेने डेढ़ हजार कार्मिक रवाना

👉 NMOPS द्वारा कल ​दिल्ली में आहूत रैली में करेंगे प्रतिभाग
👉 अल्मोड़ा डिप्लोमा फार्मासिस्टों का दल भी हुआ रवाना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली के लिए दिल्ली रामलीला मैदान में कल आहूत पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लेने को जगह—जगह से शिक्षक—कर्मचारी बड़ी संख्या में रवाना हो रहे हैं। अल्मोड़ा जनपद से करीब डेढ़ हजार कार्मिक दिल्ली रवाना हुए हैं।


राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत दिल्ली में आहूत पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लेने के लिए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्य समिति सदस्य डीके जोशी के नेतृत्व में फार्मासिस्टों का समूह दिल्ली रवाना हो चुका है। इस समूह को क्षेत्र पंचायत सदस्य देव राम कोहली ने लोअर माल रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फा​र्मासिस्ट संवर्ग की ओर से अल्मोड़ा से जिलाध्यक्ष डीके जोशी समेत कैलाश थापा, भुवन जोशी, आनंद पाटनी, मनोहर मेहता, आरपी भट्ट, कैलाश जोशी, महेश पुजारी, ललित नेगी, गणेश बुढोडी, लक्ष्मी दत्त गहतोड़ी, दीपक शर्मा, संदीप जोशी, टीआर रौथान, गणेश पंत, हेम उपाध्याय, अनूप रावत व गोपाल सिंह आदि फार्मासिस्ट शामिल हैं। श्री जोशी ने कहा कि मांग की पूर्ति के लिए हर आंदोलन को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि​ जिले के विभिन्न ब्लाकों से अन्य फार्मासिस्टों समेत शिक्षक—कर्मचारी दिल्ली कूच कर रहे हैं।

इधर दूसरी ओर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर आज जिले के कार्मिक पुरानी पेंशन शंखनाद रैली में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली को रवाना हो गए हैं। जिन्हें एनपीएस से सेवानिवृत्त कार्मिक नन्दन सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर कार्मिकों को रवाना किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर अब आंदोलन अपने निर्णायक दौर में आ गया है। अब कार्मिकों अपने हितों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनएमओपीएस के जिला मंत्री भूपाल चिलवाल ने बताया कि जिले से अलग—अलग विभागों के 1500 से अधिक कार्मिक रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस मौके पर डा. मनोज कुमार जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, गणेश भंडारी, राजू महरा, नितेश कांडपाल, लोकेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, बसंत भट्ट, जीवन लाल साह, एससी—एसटी शिक्षक एशोसिएशन के प्रान्तीय संरक्षक संजय भाटिया, कैलाश नयाल, महेन्द्र लाल, त्रिवेंद्र सिंह, हीरा सिंह डोबाल, गिरिजा भूषण जोशी, लक्ष्मण सिंह रावत, पूरन पांडे, केसर सिंह, महेश भण्डारी, कामना बोरा, चन्द्रशेखर नेगी, बसन्त पाण्डेय, देवेंद्र चिलवाल, सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *