BoycottJawanMovie | शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में रिलीज से एक दिन पहले वो हो गया जिसका डर था। ट्विटर पर जवान के बायकॉट वाला हैशटैग #BoycottJawanMovie ट्रेंड कर रहा है।
कई लोग जवान फिल्म के बायकॉट करने की बात कहते हुए ट्वीट कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान की ही पठान के खिलाफ भी इसी तरह माहौल बनाया गया था। खूब बायकॉट ट्रेंड चला था। पर जब फिल्म रिलीज हुई थी तो उसने हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे।
इधर मेकर्स जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शाहरुख खान, नयनतारा और सुहाना खान बीते दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इससे पहले शाहरुख ने माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेका।
कल यानी 7 सितंबर को देश और दुनिया में Jawan बड़े पर्दे पर आएगी। एक दिन पहले ट्विटर पर विरोध और बायकॉट वाला खेल शुरू हो गया है। अलग-अलग लोग अलग-अलग कारण देकर शाहरुख की फिल्म के बायकॉट की बात कह रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मंदिर कोई स्टूडियो नहीं है, जहां फिल्मों का प्रमोशन करो। वहीं कुछ लोग पुरानी बातों को भी खोद रहे है। हालांकि इन ट्रेंड्स का कितना असर होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि एडवांस बुकिंग देखें तो जवान को लेकर लोगों में खासा क्रेज़ है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के 10 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं।
Jawan फिल्म का हो रहा बॉयकॉट
ट्विटर पर बायकॉट जवान मूवी नाम का हैशटैग चल रहा है. इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “हमारे मंदिर तुम्हारे प्रमोशन के लिए स्टूडियो नहीं हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों तुम्हें हिंदू मंदिर याद आते हैं? इस बकवास को बंद करो.”
बायकॉट का उड़ रहा मज़ाक
एक तरफ लोग फिल्म का बायकॉट करने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई यूज़र इस बायकॉट ट्रेंड का ही मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “इस ट्रेंड को फुल सपोर्ट है मेरा. सभी लोग सारे हॉल के टिकट बुक कर लो, ऐसे में टिकट न मिलने की वजह से कोई भी फिल्म देखने नहीं जा पाएगा.”
एक यूज़र ने लिखा, “बायकॉट जवान मूवी ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. अब मुझे पक्का यकीन हो गया है कि Jawan फिल्म पठान के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.” एक यूज़र ने धमाल फिल्म का मीम शेयर किया. इसमें लिखा गया है, “जवान फिल्म का बायकॉट करने वाले लोग…जवान मूवी दिख रही है..हां, बायकॉट जवान ट्वीट कर दिया…नहीं करना था, अब वो 1500 करोड़ कमाएगी.”
हल्द्वानी की शैली शरण यूपी में बनेंगी जज – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |