बागेश्वर ब्रेकिंग: होटल में ठहरे बाहरी लोगों को जिला छोड़ने के निर्देश

👉 बिना आईडी प्रूफ के होटलों में किसी को ना ठहराएं 👉 आचार संहिता के चलते होटलों में चेकिंग बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव के 48 घंटे…

वनाग्नि से लाथी गांव का प्राचीन मंदिर जलकर राख

👉 बिना आईडी प्रूफ के होटलों में किसी को ना ठहराएं

👉 आचार संहिता के चलते होटलों में चेकिंग

बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव के 48 घंटे पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रेक्षक और पुलिस अधीक्षक ने एसएसटी टीम के साथ होटलों पर चेकिंग की। चुनाव प्रचार को बाहर से आए प्रचारकों को जिला छोड़ने के निर्देश दिए, हालांकि होटलों में कोई भी प्रचारक पकड़ में नहीं आया।

पुलिस प्रेक्षक विशाल गुनी और पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे, सीओ अंकित कंडारी की टीम ने दो होटलों में चेकिंग की, तो एक में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला, जबकि एक होटल में ठहरे बाहरी लोगों को आचार संहिता के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र छोड़ने के निर्देश दिए गए। एसएसटी व पुलिस टीम को आदेश का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। होटल मालिकों को हिदायत दी गई कि बिना आइडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में नहीं ठहराएं। किसी व्यत्ति के संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *