चार महीने के बेटे संग पहली बार मायके जा रही थी पूनम
Tehri News | उत्तराखंड के नई टिहरी में चंबा पुलिस थाना के पास बने टैक्सी स्टैंड में सोमवार दोपहर एक बजे पहाड़ से भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन होते ही टैक्सी स्टैंड में अफरा-तरफी मच गई। वहां आस-पास खडे़ लोगों ने भागकर जान बचाई।
पहाड़ी से टूटकर सैकड़ों टन मलबा भरभरा कर सड़क पर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में चार माह के मासूम बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। और कई वाहन भी मलबे में दब गए।
चंबा हादसे में पांच लोगों की मौत
हादसे की सूचना पर डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार और एडीएम केके मिश्र घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। शाम करीब साढ़े चार बजे टीम ने एक स्विफ्ट कार के अंदर दबे तीन लोगों के शव बरामद किए। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य जिसमें 30 वर्षीय पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, चार माह का बेटा सारवील, सुमन खंडूरी की 32 वर्षीय बहन सरस्वती देवी की मौत हो गई। यह टिहरी के ग्राम – जसपुर, कंडीसौड के निवासी। सभी शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। खबर जारी है…
इनके अलावा रात आठ बजे 30 वर्षीय प्रकाश पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा का शव बरामद हुआ। जबकि देर रात तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान 34 वर्षीय सोनू रावत उर्फ सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह ग्राम बेरगणी, ब्लॉक थौलधार का शव भी बरामद हुआ।
प्रशासन ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के आस-पास मकानों से स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया गया। चम्बा थाना के पास मार्ग वन-वे खोल दिया गया है। स्लीप क्लीयरेंस कार्य गतिमान है। खबर जारी है…
चार महीने के बेटे संग पहली बार मायके जा रही थी पूनम
चंबा में अपने चार माह के बच्चे के साथ पहली बार मायके जा रही पूनम की खुशियां आधे रास्ते में ही दफन हो गई। बच्चों को लेकर ससुराल जा रहे सुमन खंडूड़ी चंबा में पुलिस थाने के पास कार खड़ी कर बाजार सामान लेने गए थे। लेकिन कुछ देर बाद ही वापस आए तो वहां मलबे के ढेर के सिवा कुछ नजर नहीं आया।
हादसे की खबर जसपुर गांव से लेकर डारगी तक फैली तो दोनों गांव में कोहराम मच गया। गांव से चंबा पहुंचे परिजन उनके सुरक्षित होने की दुआएं मांगते रहे, लेकिन प्रकृति के काल के आगे किसी की दुआ काम नहीं आई।
वहीं, चंबा में रह रही सुमन की बहन सरस्वती भी वहां कार में बैठे अपने मासूम भतीजे और अपने छोटे भाई की पत्नी से मिलने कार में बैठी थी। लेकिन काल के रूप में पहाड़ी से गिरे मलबे के ढेर ने उसकी भी जिंदगी लील ली। करीब तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद जब एक-एक कर तीन शव बरामद किए गए तो परिजन अपना होश खो बैठे। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी और नाती के मायके आने की खुशियां चंद मिनटों में मातम में बदल गई।
सुमन के परिवार पर काल बनकर बरसे इस मलबे ने पलभर में ही तीन घरों की खुशियां छीन ली। एक नवजात के साथ ही परिवार की दो बेटियों के जिंदा दफन होने की दर्दनाक घटना से सुमन के गांव जसपुर और पूनम के मायके डारगी में मातम पसर गया। खबर जारी है…
मृतकों का विवरण
1- पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, 30 वर्ष।
2- बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, 04 वर्ष।
3- सरस्वती देवी पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी निवासी ग्राम जसपुर 32 वर्ष (सुमन खंडूरी की बहन)। उपरोक्त सभी ग्राम – जसपुर, कंडीसौड, टिहरी के निवासी है।
4- प्रकाश पुत्र फूलदास निवासी ग्राम नवागर, सारज्यूला चंबा, 30 वर्ष।
5- सोनू रावत उर्फ सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह ग्राम बेरगणी, ब्लॉक थौलधार 34 वर्ष।
अल्मोड़ा: अभी तक तलाश की हर कोशिश नाकाम, नहीं मिले देवेंद्र जीना- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |