AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर : टैक्सी यूनियन ने जताया शोक
सोमेश्वर। यहां टैक्सी यूनियन के सचिव चंदन सिंह नयाल के पिता हयात सिंह नयाल का पैतृक गांव नकुड़ा में असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर टैक्सी यूनियन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष इंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन भाकुनी, सुंदर दुम्का, आनंद रावत, कुंदन भंडारी आदि शामिल हैं।