बागेश्वर समाचार | जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने भारी बारिश की चेतावनी के बाद कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 3 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल गुरुवार को जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी बागेश्वर के जारी आदेश में कहा गया है कि, मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल 3 अगस्त 2023 को जनपद बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल 3 अगस्त दिन गुरुवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3 अगस्त को अवकाश घोषित किया जाता हैं।
उत्तराखंड : कपकोट में नर्सिंग कॉलेज तो खटीमा और हरिद्वार को यह सौगातें