👉 चीता मोबाइल टीम ने दबोच लिया, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शराब पीकर बाइक चलाने व राह चलते राहगीरों से गालियां बकना चार युवकों को भारी पड़ गया। चीता मोबाइल टीम ने गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान कर उनको वाहनों को सीज कर दिया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बागेश्वर-बैजनाथ मोटर मार्ग में बाइक व मोटर साइकिल सवार चार युवक बिना हेलमेट के नशे में धुत होकर ओवर स्पीड में वाहन चला रहे थे। साथ ही राह चलते राहगीरों को भद्दी—भद्दी गालियां देते जा रहे थे। सूचना मिलते ही चीता मोबाइल टीम सक्रिय हो गयी। टीम चारो युवकों को कुकुड़गाड़ के समीप पकड़ कर थाना कोतवाली ले गई। चारों युवक नशे में झूम रहे थे।
जिनका जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण किया गया। कोतवाल के एस नेगी ने बताया कि राहुल कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी लोब खरही, करन टम्टा पुत्र ललित मोहन निवासी लोब, सचिन कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी उमरकोट, गौरव कुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी बेहरगांव का नशे की हालत में बिना हेलमेट वाहन चलाने के आरोप में पुलिस एक्ट में चालान किया गया है जबकि उनके वाहन संख्या यूके 02-बी-0715 व यूके 02-ए-4167 को सीज किया गया है। पुलिस टीम में गिरीश बजेली, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।