HomeUttarakhandAlmoraकमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में अल्मोड़ा के फरियादी को मिला...

कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में अल्मोड़ा के फरियादी को मिला इंसाफ

हल्द्वानी समाचार | कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में आज फिर एक फरियादी को इंसाफ मिला। अल्मोड़ा निवासी नवीन राम को कमिश्नर रावत ने 2 लाख रूपये की धनराशि वापस दिलवाई।

दरअसल, नवीन राम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम काभडी, पो. दन्या जिला अल्मोड़ा निवासी ने 2016 में ग्राम मीठा आंवला तहसील हल्द्वानी में 1500 वर्ग फीट भूमि दो लाख की धनराशि से मोहन राम से क्रय की गई थी। उक्त भूमि का इकरारनामा दोनों की आपसी सहमति के आधार पर 14 जनवरी 2016 को 2 लाख रूपये में हुआ था।

नवीन राम ने बताया कि क्रय की गई भूमि का विक्रेता द्वारा ना ही कब्जा दिया गया और धनराशि मांगने पर धनराशि भी वापस नहीं की गई।

नवीन राम ने कमिश्नर दीपक रावत (Commissioner Deepak Rawat) से प्रार्थना पत्र के द्वारा मोहन राम से दो लाख वापस दिलाने का अनुरोध किया। कमिश्नर रावत ने भूमि क्रेता एवं विक्रेता दोनों को कार्यालय में तलब किया। शनिवार को मोहन राम ने नवीन राम को दो लाख का चैक दिया गया। जिस पर नवीन राम ने कमिश्नर दीपक रावत का आभार व्यक्त किया।

Whatsapp Group Join Now Click Now
उत्तरकाशी जिले में बादल फटा, हर तरफ मलबा ही मलबा; देखें तस्वीरें Click Now
Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments