बागेश्वरः स्वास्थ्य शिविर की भनक लगते ही उमड़ पड़े ग्रामीण

👉 गागरीगोल में रेडक्रास व एनयूजे के संयुक्त प्रयास से लगा कैंप👉 120 लोगों का इलाज, महिलाएं खेत में काम छोड़ लाभ लेने पहुंची सीएनई…

स्वास्थ्य शिविर की भनक लगते ही उमड़ पड़े ग्रामीण

👉 गागरीगोल में रेडक्रास व एनयूजे के संयुक्त प्रयास से लगा कैंप
👉 120 लोगों का इलाज, महिलाएं खेत में काम छोड़ लाभ लेने पहुंची

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले की तहसील गरुड़ के गागरीगोल इंटर कालेज में रेडक्रास एवं एनयूजे के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने घर नजदीक ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में 120 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई जबकि 100 स्कूली बच्चों के रक्त समूह की जांच की गई।

शिविर में पैथोलॉजी टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, ब्लड ग्रुप, लीवर फंक्सनल टेस्ट, किडनी टेस्ट, विटामिन, सीबीसी, वीडाल आदि जांचें की। वायरल फीवर की शिकायत से पीड़ित लोग भी शिविर में जांच कराने आए। वहीं बैजनाथ अस्पताल में तैनात डॉ. शिखर सिंह ने बताया की शिविर में खासतौर पर ग्रामीणों में श्वास व मौसमी रोगों, जोड़ो में दर्द की शिकायतें ज्यादा मिली। इस दौरान ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विटामीन की दवाइयों का भी वितरण किया गया। जैसे ही क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगने की भनक लगी, तो बड़ी तादाद में स्वास्थ्य लाभ लेने शिविर में उमड़ पड़े। यहां तक कि करीब ही खेतों में काम कर रही महिलाएं भी काम छोड़ शिविर में पहुंच गईं।

ग्रामीणों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की प्रशंसा की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शिविर काफी राहत देते हैं। शिविर में चन्दन डायग्नोस्टिक सेंटर के मनोज नेगी की टीम ने इंटर कालेज गागरीगोल, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के 100 बच्चों के रक्त समूहों की जांच की गई। शिविर में आए लोगों ने रेडक्रॉस सोसाइटी और नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट का आभार जताया। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में शिविर का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना रेडक्रॉस सोसाइटी का लक्ष्य है।

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आलोक पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, एनयूजे के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी, उमेश जोशी, कन्हैया वर्मा, हिमांशु जोशी, मोहीउद्दीन अहमद तिवाड़ी, कैलाश खुल्बे, गागरीगोल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य किशन सिंह थायत, रमेश भट्ट, हेम उपाध्याय, प्रदीप कुमार, योगेश काण्डपाल, अंजली खेतवाल, प्रमिला आर्य, नरेंद्र बोरा, सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ रंजीत सिंह जीना, किरन सिंह, ज्योति, मनोज नेगी आदि ने सहयोग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *