AlmoraUttarakhand
अटल उत्कृष्ट जीआईसी ढोकाने में पाठ्य पुस्तकों का वितरण

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने में शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निःशुल्क पुस्तकों का छात्र-छात्राओं को वितरण किया गया।
पुस्तक वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरुण कुमार कांडपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीके सिंह, मोहन प्रसाद, मनोज गैड़ा, मोहन जोशी, अरविंद कुमार एवं दीपक कुमार ने सहयोग किया। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। आशा जताई कि पाठ्य पुस्तकों का सभी विद्यार्थी लाभ उठाते हुए भविष्य में परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। जिससे विद्यालय का नाम रोशन होगा।