बागेश्वरः बाहर से जांच व दवा लिखने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के औचक निरीक्षण पर पहुंची जिलाधिकारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाहर से जांच और दवा खरीदवाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। रोगी और तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने बनाने की नसीहत दी। अस्पताल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और खाली स्थान पर प्लांट लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि रोगियों को हर सुविधा मिले। बाहर से रक्त जांच और दवाइयां को लेकर दवाब नहीं बनाया जाए। उनसे मर्यादित भाषा में पेश आएं। पानी, बिजली और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक्टरों ओर अन्य स्टाफ की जानकारी ली। दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। अस्पताल में नियुक्त जवानों को ड्यूटी चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपरेशन थियेटर, एक्सरे रूम, अल्टासाउंड रूमका निरीक्षण किया। भर्ती रोगियों से बात की और आयुष्मान डेस्क देखा।
चिकित्साधिकारी को सीएसआर के तहत आवश्यक उपकरण खरीदने और मीटिंग हॉल का मरम्मत के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। फिजियोथेरेपी यूनिट स्थापना करने, ओटी सुचारू करने को कहा। कूडे का उचित प्रबंधन के साथ ही चिकित्सालय परिसर में निष्प्रयोज्य वस्तुओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश गुंज्याल, तहसीलदार तितिक्षा जोशी आदि उपस्थित थे।