HomeUttarakhandBageshwarUttarakhand : दोस्त की शादी में शामिल होने आया युवक सरयू नदी...

Uttarakhand : दोस्त की शादी में शामिल होने आया युवक सरयू नदी में डूबा

बागेश्वर समाचार | दिल्ली से दोस्त की शादी में शामिल होने आया एक युवक बागेश्वर जिले की सरयू नदी में डूब गया है। जबकि चार अन्य युवक घटना में बालबाल बच गए। एसडीआरएफ, पुलिस, दमकल विभाग की टीम रविवार शाम तक उसकी तलाश करती रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

Ad Ad

मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के तल्ला बिलौना निवासी सुरेश लाल के पुत्र पंकज का विवाह 27 मई को है। पंकज दिल्ली में रहता है। उसके विवाह में उसके साथी नई दिल्ली के मोतीबाग, थाना सरसआला निवासी 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र वीरेंद्र पाल, 30 वर्षीय खुशाल पुत्र बुध प्रकाश निवासी डी 62 नई दिल्ली, 28 वर्षीय राहुल मिश्रा पुत्र मदन लाल निवासी शाहजहांपुर और 26 वर्षीय अक्षय पुत्र सुभाष निवासी दयानंद कॉलोनी डी 52 नई दिल्ली रविवार की सुबह बागेश्वर के तल्ला बिलौना निवासी अपने साथी पंकज कुमार के गांव पहुंचे। नाश्ता करने के बाद पांचों युवक सरयू नदी की तरफ चले गए। वहां पशु चिकित्सालय के पीछे की तरफ सरयू नदी में नहाने लगे।

सुबह करीब सवा दस बजे नहाने के दौरान प्रिंस अचानक नदी में डूब कर बह गया। देखते ही देखते वह आंखों से ओझल हो गया। अक्षय ने सूझबूझ का परिचय दिया और बारी-बारी अन्य साथियों को पानी से खींचकर बाहर निकाल लिया। जबकि 25 वर्षीय प्रिंस पुत्र वीरेंद्र पाल नदी की गहराई की तरफ अंदर डूब गया। उसे काफी खोजने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मिला।

युवक के बहने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के साथ ही पंकज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर शहर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के साथ ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस कर्मियों ने नदी में काफी दूर तक खोजबीन की लेकिन प्रिंस का कोई पता नहीं चला। कोतवाल नेगी ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। घटना के बाद बिलौना गांव में कोहराम मच गया है।

हर साल होती हैं नदी में बहने की घटनाएं

जिले में सरयू और गोमती में बहने की घटना अक्सर सामने आती है। बरसात में खतरा और बढ़ जाता है। लगभग हर साल लोग बहाव की चपेट में आते हैं। नदी में बहे काफी कम लोगों की जान बच पाती है। इन दिनों नदी का जलस्तर कम है लेकिन तल्ला बिलौना के जिस स्थान पर प्रिंस डूबा, वहां काफी गहराई है।

दो हजार के नोट बदलते समय पहचान पत्र जरूरी नहीं : एसबीआई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments