HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः डा. गजेंद्र थापा की स्मृति में हो मेडिकल कालेज के प्रमुख...

अल्मोड़ाः डा. गजेंद्र थापा की स्मृति में हो मेडिकल कालेज के प्रमुख भवन का नाम

पालिकाध्यक्ष प्रकाशचंद्र जोशी ने सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
स्मृति कार्यक्रम व पालिका बोर्ड की बैठक में भी पारित हो चुका प्रस्ताव

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के किसी प्रमुख भवन का नाम अल्मोड़ा के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. डॉ. गजेन्द्र थापा की स्मृति में रखने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि स्व. थापा ने उस दौर में क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं दीं, जब इस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का अभाव रहा।

पालिकाध्यक्ष श्री जोशी ने अपने पत्र में कहा है कि स्व. डा. गजेंद्र थापा अल्मोड़ा नगर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक रहे हैं और वे अपने जीवनकाल के अन्तिम दिनों तक लगातार जनसेवा में सक्रिय रहे। यहां तक कि सरकारी सेवा से अवकाश लेने के बाद अल्मोड़ा नगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों की जनसेवा में लगे रहे। उनके द्वारा काफी लम्बे समय तक चिकित्सा क्षेत्र में निःशुल्क सेवाएं दीं। वे जन-जन के बीच अत्यन्त ही लोकप्रिय रहे हैं। उनके जीवनकाल में जब अल्मोड़ा नगर में चिकित्सकों का भारी अभाव था, उस समय उन्होंने निःशुल्क सेवा दी।

श्री जोशी ने स्मरण कराया है कि स्व. थापा की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 02 मई को कार्यक्रम आयोजित होता है और इसी कार्यक्रम में इस बार जनता की ओर से यह प्रस्ताव किया गया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में किसी विशेष भवन का नाम उनके नाम पर रखा जाय, ताकि डॉ. गजेन्द्र थापा की स्मृति को चिरस्थाई किया जा सके। इसके अलावा नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा ने उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए अपनी बोर्ड की बैठक में 03 मई 2023 को प्रस्ताव पारित कर शासन से मांग की है कि स्व. डॉ. गजेन्द्र थापा की जन सेवाओं को देखते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के किसी अनुभाग या किसी भवन का नाम डॉ. गजेन्द्र थापा के नाम पर रखा जाय।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments