📌 ड्यूटी से नदारद कार्मिकों पर गिरी गाज
👉 01 हेड, 04 कांस्टेबल लाइन हाजिर, 03 का वेतन रोकने के आदेश
हल्द्वानी। IG Nilesh Anand Bharne (IPS) : यहां विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक आईपीएस आई.जी. निलेश आनंद भरणे औचक निरीक्षण को पहुंच गए। विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिलने पर 01 हेड कांस्टेबल और 04 कांस्टेबलों को उन्होंने लाइन हाजिर के निर्देश दे डाले। साथ ही 03 होमगार्डस का वेतन रोकने के आदेश भी जारी किये।
उल्लेखनीय है कि आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IPS Dr. Nilesh Anand Bharne) ने बीती रात शहर के 03 थाना क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक हेड और चार कांस्टेबल को ड्यूटी से गायब देख उन्होंने नाराजगी जताई। तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, 03 होमगार्ड्स का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश भी जारी कर दिए।
उल्लेखनीय है गत दिवस करीब 12 बजे आईजी आई.जी. निलेश आनंद भरणे रात्रि निरीक्षण पर निकले। इस दौरान चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल संजीत राणा और कांस्टेबल विजय वर्मा तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन तक नदारद मिले।
यही नहीं, चीता मोबाइल के ही कांस्टेबल कमलेश नौला बरेली रोड हाइवे और मोहम्मद अजीम, अरुण कुमार रामपुर रोड से सरगम टॉकिज तक अनुपस्थित रहे। वहीं, होमगार्ड निर्मल, सरजीत सिंह, गोपाल राम भी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए। आईजी डॉ. भरणे ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए। साथ ही कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।