रीठागाड़ क्षेत्र के लोग महीनों से झेल रहे ऐसी समस्या
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः रीठागाड़ क्षेत्र के लोग बिजली गुल रहने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आसमान में बादल छाते ही बत्ती गुल हो जाती है। जिससे लघु और मझौले उद्योगों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
व्यापार मंडल काफलीगैर के पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि यूपीसीएल रीठागाड़ फीडर आसमान में बादल आते ही बंद हो जाता है। यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है। वह नियमित बिजली का बिल भी भर रहे हैं। लेकिन काम के समय बत्ती गुल रहती है। क्षेत्र में लगे लघु, मझौले उद्योगों पर असर पड़ रहा है। दुकानदार भी परेशान हैं। फ्रिज, पंखे आदि शोपीस बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान भुवन जोशी, मोहन सिंह, सुंदर सिंह, दीपक सिंह, पार्वती देवी, कमला देवी आदि उपस्थित थे। इधर, ऊर्जा निगम के एसडीओ एसएस भंडारी ने कहा कि जेई को शीघ्र दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।