AlmoraBreaking NewsCovid-19DehradunNainitalPithoragarhUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : आज उत्तराखंड में फूटा कोरोना महाबम, 451 पॉजिटिव आये, अल्मोड़ा में 4, ऊधमसिंह नगर में 98, नैनीताल में 73, पिथौरागढ़ में 5 मामले आये सामने

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का आज महाबम फूटा। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आज उत्तराखंड में अभी तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आये। आज कुल 451 मामले आये। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 5300 पहुंच गई। अब तक 57 मौतें भी हुई हैं। सूबे में अभी 1856 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव हैं। जबकि 3349 ठीक हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा में 4, देहरादून में 43, हरिद्वार में 204, नैनीताल में 73, पौड़ी में 4, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में 11, उधमसिंह नगर में 98 और उत्तरकाशी में 9 कोरोन पॉजिटिव दर्ज किये गये।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
