नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) इंडिया के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले फरवरी में, आयकर विभाग ने नई दिल्ली, मुंबई में BBC के परिसरों में सर्वे किया था। टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग अनियमितताओं के आरोपों को लेकर की गई थी। ऐसा पहली बार है जब बीबीसी के खिलाफ भारत में ऐसी कोई कार्रवाई की गई है।
दिल्ली एम्स में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य