अल्मोड़ा: किशोरावस्था के परिवर्तनों से रूबरू हुईं बालिकाएं

— राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में ‘बालिका किशोरावस्था’ कार्यक्रम— परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र: जिला सेवायोजन अधिकारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर…

— राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में ‘बालिका किशोरावस्था’ कार्यक्रम
— परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र: जिला सेवायोजन अधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में आज बालिकाएं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों से रूबरू हुईं। इस बारे में उन्हें अतिथियों ने कई जरूरी जानकारियां दीं और ध्यान रखने योग्य कई जरूरी बातें समझाईं। विद्यालय में आज ‘बालिका किशोरावस्था’ विषयक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है। विशिष्ट अतिथि आरबीएसके हवालबाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विशाल शर्मा ने किशोरावस्था में होने वाले हार्मोंस परिवर्तन, मेंस्ट्रुअल साईकल के बारे में जानकारी दी। वहीं विशिष्ट अतिथि आरबीएसके हवालबाग की चिकित्सक डॉ. ज्योति सागर ने विभिन्न यौन जनित रोगों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने बालिकाओं के लिए ऐसे कार्यक्रमों को जरूरी व महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम समन्वयक एवं विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने कार्यक्रम के जरिये मिली व्यक्तिगत स्वच्छता, उचित खानपान व अन्य जानकारियों का उचित ध्यान रखने की सलाह बालिकाओं को दी और कहा कि यह जानकारियां बेहद महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में दिनेश रावत, नवनीत कुमार पांडेय, संजय पांडे, बीएल यादव, निर्मल कुमार पंत, कमलेश जोशी व हिमांती टम्टा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. कपिल नयाल ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *