सिर्फ किताबी ज्ञान से विज्ञान को सीखना असंभव : आशुतोष उपाध्याय

✒️ विज्ञान सप्ताह का दूसरा चरण संपन्न बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में आयोजित विज्ञान सप्ताह का द्वितीय चरण संपन्न हो गया है।…

✒️ विज्ञान सप्ताह का दूसरा चरण संपन्न

बागेश्वर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में आयोजित विज्ञान सप्ताह का द्वितीय चरण संपन्न हो गया है। तीन दिवसीय अनुभव आधारित विज्ञान खिलौनों का निर्माण किया गय। डीएलएड प्रशिक्षु ने विभिन्न खिलौनों का निर्माण किया। जिन खिलौने की मदद से हम उच्च प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न कर सकते हैं। यह बात कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने कही।

विज्ञान मेले में कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य संदर्भ दाता आशुतोष उपाध्याय ने कहा की विज्ञान को हम तभी सीख सकते हैं जब हमारी इंद्रियों के द्वारा उन समूहों के संबंध में हम अनुभव कर सकें। केवल किताबी ज्ञान व भाषा की मदद से विज्ञान को नहीं सीखा जा सकता। विज्ञान मेले में जो 25 विज्ञान के खिलौने स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों से बनाए गए थे। उसमें प्रमुख विषय रहे हथेली में छेद, कागज की पंखुड़ियां फेफड़े का मॉडल आंख की कार्यप्रणाली, सोलर बल्ब, उल्टा पुल्टा जोकर, पेंसिल का संतुलन। चुंबक का लट्टू चुंबकीय बल रेखाएं, जादुई हाथ प्रकाश का परावर्तन और अपवर्तन चुंबकीय ट्रेन, जैसे खिलौने ने बच्चों को काफी रोमांचित किया।

समापन अवसर पर भास्कर कांडपाल, सोनाली धपोला अंकित कांडपाल, हिमांशु पोखरिया, यवनिका भटियानी, हर्षित शर्मा, सूर्य प्रकाश सिंह, डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी, डॉ. मनोज पांडे, कुंदन सिंह रावत, संदीप जोशी, डॉ. भैरव दत्त पांडे, मदनलाल, धर्मेंद्र कोरंगा सहित आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *