HomeCrimeiPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, 3 दिन घर में रखा...

iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या, 3 दिन घर में रखा शव फिर जला दिया

CNE Desk| iPhone के लिए डिलीवरी बॉय की हत्या का मामला सामने आया है। घटना कर्नाटक के हासन की है। यहां 7 फरवरी को एक 20 वर्षीय युवक फ्लिपकार्ट की ओर से आईफोन डिलीवरी करने गया था, वहीं कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कर्नाटक के हासन जिले के अर्सिकेरे शहर के लक्ष्मीपुरम इलाके का रहने वाले हेमंत दत्ता ने कुछ दिन पहले एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से अपने लिए आईफोन ऑर्डर किया था। उसके पास नया फोन खरीदने के पैसे नहीं थे, लेकिन आईफोन तो हर हाल में चाहिए था। इसके लिए आरोपी ने प्लान बनाया। उसने फ्लिपकार्ट से पहले सेकेंड हैंड iPhone ऑर्डर किया।

7 फरवरी के दिन ई-कार्ट एक्सप्रेस कंपनी में काम करने वाला डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक फोन को डिलीवर करने दत्ता के यहां पहुंचा। आरोपी ने नाइक को इंतजार करने को कहा और दूसरे कमरे में पैसे लेने के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब दत्ता कमरे से निकला तो डिलीवरी बॉय नाइक ने उससे पेमेंट के 46 हजार रुपये मांगे। लेकिन पैसे निकालने के बजाय दत्ता ने चाकू निकाला और डिलीवरी बॉय को गोद कर घायल कर दिया।

इस हमले में हेमंत नायक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद दत्ता ने तीन दिन तक लाश को अपने घर पर ही रखा। कुछ न समझ आने पर वो तीन दिन बाद लाश को रेलवे स्टेशन के पास ले गया और आग लगा दी।

उधर 11 फरवरी को हासन जिले में अंककोप्पेल रेलवे स्टेशन के पास कर्नाटक पुलिस को एक जली हुई लाश मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा घटनाक्रम सामने आया। पता चला कि एक शख्स ने डिलीवरी बॉय की हत्या कर शव को जला कर फेंक दिया था।

मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो हेमंत दत्ता ने बताया कि उसके पास डिलीवरी बॉय को देने के लिए 46 हजार रुपये नहीं थे। इसकी वजह से उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया था। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच की तो पता चला कि दत्ता अपनी स्कूटी पर लाश लादकर स्टेशन तक ले गया था। फिलहाल पुलिस ने दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।

उत्तराखंड : पटाखा गोदाम में लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments