HomeUttarakhandNainital8 साल का प्यार है, न साथ रहूंगी, न छोडूंगी! पढ़ें अजब...

8 साल का प्यार है, न साथ रहूंगी, न छोडूंगी! पढ़ें अजब प्रेम की गजब कहानी

हल्द्वानी अपडेट| आठ साल का प्यार है सर, ऐसे कैसे छोड़ दूं। हालात यह हैं कि इसके साथ रहना भी संभव नहीं है। यह बात कोतवाली पहुंची एक युवती बार-बार पुलिस से कहती रही। ऐसे में पुलिस भी युवती से पूछती रही कि क्या कार्रवाई करनी है?

दरअसल, रविवार को हरियाणा निवासी एक युवती और युवक कोतवाली पहुंचे। युवती ने रोते हुए पुलिस से युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। युवती का कहना था कि दोनों एक दूसरे से बीते आठ साल से प्यार करते हैं। ठाठ-बाट वाला परिवार छोड़कर वह दो साल पहले युवक के साथ देहरादून आ गई। तब मुझे पता चला कि युवक हल्द्वानी में रहकर एक सर्राफा कारोबारी की गाड़ी चलाता है।

युवती का कहना था कि उन्होंने स्टाम्प पेपर में शादी की है। अब युवक न तो उससे प्यार करता है और न ही उसका लालन-पोषण कर पा रहा है। इस पर पुलिस ने युवती को हरियाणा लौटने की सलाह दी तो युवती भड़क गई। युवती बोली ऐसे कैसे छोड़ दूं। तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए कहा तो इस पर भी युवती ने इनकार कर दिया। बस युवती मामले का समाधान करने की बात करती रही।

उधर, युवक हाथ जोड़कर चुपचाप युवती के आरोप सुनता रहा। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद युवती मुकदमा दर्ज कराने की बात पर राजी हो गई। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Panchak 2023: कल सोमवार से पंचक प्रारम्भ, गलती से भी मत करना यह कार्य !

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments