✒️ अल्मोड़ा निवासी वर पक्ष की भारी फजीहत
✒️ चढ़े पुलिस के हत्थे, खोला यह राज
Jewelery worth lakhs stolen in marriage
सीएनई रिपोर्टर, रुद्रपुर। नशे का शौक पूरा करने के लिए धनाभाव आड़े आया, तो धन अर्जित करने के लिए दो युवकों ने चोरी को अंजाम देने का प्लान बनाया और बाराती बनकर एक विवाह समारोह में शामिल हो गए। जहां बातों ही बातों में दूल्हे के पिता के पास से नगदी व जेवरात से भरा बैग लेकर चंपत हो गए और विवाह में ऐन वक्त पर लाखों की चपत लगाकर दूल्हे पक्ष की बड़ी फजीहत कर डाली। अब ये दोनों युवक पकड़े गए हैं और उनसे जेवरात बरामद कर लिये हैं।
अल्मोड़ा के मल्ला खोल्टा का है वर पक्ष
मामला गत 08 फरवरी का है, जब मल्ला खोल्टा, अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र के पुत्र दीपक का विवाह हो रहा था। उसकी बारात न्यू संगम बारातघर रूद्रपुर में आई थी। इसी बीच दो अन्य युवक बाराती बनकर बारात में घुस गए और दूल्हे के पिता के पास खड़े होकर बातचीत करने लगे। इसी बीच मौका मिलते ही उन्होंने दूल्हे के पिता के पास से जेवरात वाला बैग साफ कर लिया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। अचानक बैग गुम होने से दुल्हा पक्ष परेशान हो उठा और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस बैग के साथ 19 हजार रुपये की नगदी और लाखों के जेवरात चोरी हो गए। जिसमें सोने की नथ, मांग टीका, सवा तोले का मंगलसूत्र, चांदी की पायल व बिछुए इत्यादि लाखों के जेवर थे। इससे बड़ी फजीहत हो गई।
पुलिस ने खंखाली सीसीटीवी, पकड़े गए दो चोर
सूचना के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए गहन छानबीन शुरू की और सीसीटीबी फुटेज खंगाली। इसके बाद फुटेज में दो संदिग्ध लोगों का पता चला, तो उनकी तलाश की गई। गत दिवस इन दोनों को मोदी मैदान के पास से दबोच लिया गया। इनके पास से 2150 रुपये तथा उक्त जेवरात बरामद किए हैं। दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस पंकज पाल उर्फ भोला पुत्र गोविंद पाल निवासी खेड़ा, रूद्रपुर व शाहबाज उर्फ चाइनीज पुत्र अफाक खान निवासी किच्छा लालपुर को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया है।
नशे का शौक पूरा करने को करने लगे चोरियां
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, एसआइ प्रकाश चंद्र भट्ट, आरक्षी महेंद्र डंगवाल, दिनेश चंद्र, राकेश खेतवाल, पंकज सजवाण आदि शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। बताया गया है कि दोनों आरोपियों ने अपना नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी से धन कमाने के लिए उक्त घटना का अंजाम दिया। पुलिस अब उनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला रही है।