HomeAccidentशादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजा समेत तीन की सड़क हादसे में...

शादी समारोह से लौट रहे चाचा-भतीजा समेत तीन की सड़क हादसे में मौत

UP NEWS| उत्तर प्रदेश के सीतापुर से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां रविवार देर रात सड़क हादसे में चाचा भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिधौली बिसवा मार्ग पर हुआ है। ये लोग शादी समारोह से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों ही मृतक सीतापुर जनपद के ही रहने वाले हैं।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, यहां के ग्राम बख्तारपुर निवासी आनंद गुप्ता अपने चाचा हनुमान प्रसाद और पड़ोसी जितेंद्र के साथ बाइक से किसी रिश्तेदारी की शादी में सैनी लॉन गया था। देर रात तीनों शादी समारोह से एक ही बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे। कि तभी सिधौली कोतवाली इलाके के बिसवां मार्ग पर हॉस्पिटल के निकट तेज रफ्तार एक ट्रक ने इनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक के गुजरने से बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीन की मौत से परिवार में मातम

आस पास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इनके पास से मिले कागजातों के आधार पर इनकी पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। देर रात तक परिजन भी पहुंचे। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। चाचा भतीजे का शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रक चालक की तलाश में लगी पुलिस टीम

परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल ट्रक चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी और ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गजब : रेलवे ने बजरंगबली को नोटिस, कहा 07 दिन दिन में खाली करें अतिक्रमण

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments