रामनगर : रमेश हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था पति

रामनगर अपडेट| रामनगर में हुए रमेश हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रमेश की पत्नी और उसके…


रामनगर अपडेट| रामनगर में हुए रमेश हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने रमेश की पत्नी और उसके प्रेमी व एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति रमेश की तीनों ने मिलकर हत्या कर दी।

खबर विस्तार से…

दरअसल, शनिवार की सुबह रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सांवल्दे पूर्वी नई बस्ती के पास स्थित ढेला नदी किनारे एक व्यक्ति का मुंह पत्थरों से कुचला हुआ खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र विशनराम निवासी सावल्दे पूर्व रामनगर के रूप में हुई थी।


मामले में मृतक की मां मानुली देवी ने शनिवार को ही अपने पुत्र रमेश की पत्नी हेमा देवी व उसके प्रेमी दीपक उर्फ दीपू पर शक जाहिर करते हुए तहरीर दी, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु. FIR NO 60/23 U/S 302/201 IPC दर्ज किया गया।

मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूछताछ हेतु हिरासत में लिए गए नामजद दीपक उर्फ दीपू से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर दीपक ने बताया कि उसके मृतक रमेश की पत्नी से करीब 4 साल से अवैध सम्बन्ध है। दीपक ने बताया कि अवैध सम्बन्ध के चलते रमेश उसे यहां वहां गाली गलोज करता था और घर में भी अपनी पत्नी हेमा देवी के साथ मारपीट किया करता था। करीब 15 दिन पहले रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर रमेश की पत्नी हेमा ने दीपक के साथ मिलकर रमेश की हत्या कर पीछा छुड़ाने की बात कही थी।

अभियुक्त दीपक ने बताया गया कि करीब 15-16 दिन पहले गांव के एक व्यक्ति की अन्तेष्ठी मे शामिल होने के लिए जब वह शमशान घाट गुलरघट्टी आया था तो मृतक रमेश ने उसे शमशान घाट में ही गाली गलोज कर बेइज्जत किया गया था गांव वालो ने बमुश्किल दोनो का बीच बचाव करवाया था।

उसी दिन मैं दीपक ने रमेश की हत्या की योजना बनाते हुए अपने साथ काम करने वाले लेबर दिगम्बर उर्फ डिगुवा पुत्र हरिराम नि. लछमपुर ठेरी को रमेश चन्द्र की रैकी करने व शराब पीने के लिए बासीटीला आने पर बताने की बात कही गयी थी।

शुक्रवार की शाम जब मृतक रमेश चन्द्र अपने घर से शराब पीने के लिए बासीटीला गया तो वहां दिगम्बर भी मौजूद था उसने गांव के एक व्यक्ति से फोन लेकर इस बात की सूचना तुरन्त ही दीपक को दी। दीपक ने उसे बताया कि वह पीछा करते हुए रोखड़ तक आये व स्वंय रोखड़ में जाकर बैठ गया जैसे ही शराब पीने के बाद मृतक रमेश रोखड़ में पहुचा।

तो दीपक व दिगम्बर ने मृतक रमेश को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया व दीपक और दिगम्बर ने डण्डे व पत्थरों से मार-मार कर रमेश का मुँह कुचल दिया। जब दोनो को यकीन हो गया कि रमेश चन्द्र मर चुका है तो घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर नदी के रेत में डण्डे व पत्थर को रेत में दबा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दीपक व दिगम्बर अपने-अपने घर को चले गए। जिसके बाद दीपक ने सारी बात फोन कर मृतक की पत्नी हेमा देवी को बताई।

इकबालिया बयानो के आधार पर अभियुक्त दीपक व मृतक की पत्नी हेमा देवी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया तथा शनिवार की देर रात ही दिगम्बर को कानिया तिराहे से उसकी साइकिल व मृतक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त दीपक व दिगम्बर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल खूनालूदा डण्डा व पत्थर को ढेला नदी से बरामद किया गया।

पुलिस टीम में SHO अरूण कुमार सैनी, व.उ.नि. अनीश अहमद, उ.नि. कश्मीर सिंह, उ.नि. तारा सिंह राणा, उ.नि. मनोज सिंह अधिकारी, उ.नि. भूपेन्द्र सिंह मेहता, एएसआई नन्दन सिंह नेगी, हे.का. 2 सुभाष चौधरी, हे.का. 183 हेमन्त सिंह, कानि. 904 गगन भण्डारी, कानि. 836 संजय सिंह, कानि. 132 बिजेन्द्र सिंह, कानि. SOG अनिल कुमार, कानि.1004 अशोक कुमार, कानि. 354 जगदीश गिरी, म.का. मेघा बिष्ट, म.का. प्राची, म.हो. गार्ड निर्मला चौधरी शामिल थे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000 रू. नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

http://creativenewsexpress.com/nainital-killed-by-crushing-with-stones/

उत्तराखंड : इन युवाओं को इस दिन बसों में फ्री यात्रा की सुविधा, आदेश जारी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *