अल्मोड़ा: पकड़ा गया फरार इनामी आरोपी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: धारा 304, 323, 506 भादवि के तहत दर्ज अभियोग का फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 05 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उत्तर प्रदेश निवासी यह आरोपी दो माह से पूर्व घटना के बाद से फरार था।
30 नवंबर 2022 को वादी कल्लू नाथ गोस्वामी निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश की तहरीर पर द्वाराहाट तहसील अंतर्गत राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सैली सुनौली में आरोपी धनपाल के विरुद्ध धारा 304, 323, 506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अपराध गंभीर श्रेणी का होने के कारण जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभियोग की विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तांतरित हुई। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने अभियोग की विवेचना थाना द्वाराहाट के उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार के सुपुर्द की और उनके निर्देश पर पुलिस टीम गठित हुई। पुलिस टीम ने वांछित आरोपी धनपाल की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी और गहन छानबीन की।
फरार धनपाल की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 05 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस के लगातार प्रयास के चलते आरोपी धनपाल पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम सरदार नगर ,थाना भमौरा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश को द्वाराहाट क्षेत्र से पकड़ लिया गया है। पुलिस टीम में द्वाराहाट के थानाध्यक्ष अजय लाल साह, विवेचक एसआई राजेन्द्र कुमार व हेड कानिस्टेबल नारायण सिंह आदि शामिल रहे।