✒️ पीएम द्वारा कही गई बातों पर विद्यार्थियों ने किया चिंतन-मनन
सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ढोकाने, नैनीताल में परीक्षा पर चर्चा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बच्चों द्वारा किए गये विभिन्न प्रश्नों के उत्तरों का विद्यालय के सभागार में समस्त छात्र-छात्राओं के समक्ष सजीव प्रसारण किया गया। विद्यालय के बोर्ड के छात्र-छात्राओं ने बड़ी जिज्ञासा से प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये उत्तरों व सुझाओं को सुना।
इस अवसर पर रमेश चन्द्र सुयाल (जिला उपाध्यक्ष भाजपा नैनीताल), अंकित पाण्डे (मण्डल अध्यक्ष भाजपा रामगढ़), भुवन चन्द्र (अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, गरमपानी) के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य विपिन कुमार सिंह व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।