Almora: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की पीएचडी परीक्षा में बैठे 770 परीक्षार्थी
![](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/01/soban-singh.jpg)
— आज अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में बने दो केंद्रों में संपन्न हुआ एक्जाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज संपन्न हो गई। जिसमें दो परीक्षा केंद्रों में 770 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी।
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज दो केंद्रों पर सम्पन्न हुई। अल्मोड़ा केंद्र में 23 विषयों और पिथौरागढ़ केंद्र प 20 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। अल्मोड़ा केंद्र पर 619 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे जबकि 215 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उधर पिथौरागढ़ केंद्र में 151 विद्यार्थी उपस्थित हुए जबकि 56 विद्यार्थी गैरहाजि रहे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने बताया कि इस परीक्षा से यूजीसी जेआरएफ छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण, विश्वविद्यालय की फैकल्टी, राष्ट्रीय फैलोशिप परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अवमुक्त रखा गया है।