उत्तराखंड के इस जिले में Jio 5G लांच, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में Jio की 5G services लांच हो गई हैं। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी…

उत्तराखंड के इस जिले में Jio 5G लांच, मुख्यमंत्री धामी ने दी जानकारी

देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में Jio की 5G services लांच हो गई हैं। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी हैं।

उत्तराखंड के देहरादून में Jio 5G लॉन्च पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, देहरादून में जियो 5G के शुभारंभ पर मैं जियो, उत्तराखंड वासियों और देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह महत्वपूर्ण उपल्ब्धि है। इससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा आगे रहा है। मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह जानकारी दी हैं। जाहिर हैं Jio 5G लांच होने से लोगों को बेहतर नेटवर्क स्पीड मिल सकेगी।

खबर विस्तार से….

रिलायंस जियो ने उत्तराखंड के देहरादून से अपनी ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा कर दी है। देशभर में जियो ट्रू 5जी का रोलआउट बड़ी तेजी से हो रहा है। देहरादून में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। 11 जनवरी से देहरादून में जियो उपयोगकर्ताओं को जियो वेलकम ऑफर दिया जाएगा। ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। आगे पढ़े…

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देरहादून में जियो ट्रू 5जी के लॉन्च पर मैं जियो को, उत्तराखंड वासियों को और विशेष तौर पर देहरादून के लोगों को बधाई देता हूं। यह 5जी लॉन्च उत्तराखंड और यहां के लोगों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे सभी को काफी फायदा होगा। राज्य में मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी पहुंचाने में जियो हमेशा सबसे आगे रहा है।

उन्होंने कहा कि 5जी सेवा शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित आम जनमानस और कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर व अतिरिक्त रोजगार का लाभ मिलेगा। 5जी प्रदेश के नागरिकों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकारी योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने के प्रयसों में भी सुधार लाएगा। आगे पढ़े…

उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से राज्य के डिजिटल परिदृश्य में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाने और प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विज़न और उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ के विज़न को साकार करने की दिशा में एक और कदम उठाने के लिए जियो को बधाई और धन्यवाद देता हूं। राज्य की राजधानी देहरादून से लेकर भारत-तिब्बत सीमा की ओर उत्तराखंड के आखिरी भारतीय गांव माणा तक जियो का एक बेहद मजबूत नेटवर्क है। राज्य में जियो एकमात्र ऑपरेटर है, जो सभी चार धामों में, श्री केदारनाथ धाम के ट्रेक मार्ग पर और 13,650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मौजूद है। आगे पढ़े…

लॉन्च पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून से जियो ट्रू 5जी सर्विस शुरू करके हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5जी उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा और राज्य के नागरिकों के साथ-साथ उत्तराखंड के पर्यटकों के लिए नए अवसरों और शानदार अनुभवों की सौगात लाएगा। उत्तराखंड में ₹4,950 करोड़ के मौजूदा निवेश के अलावा जियो स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क खड़ा करने के लिए ₹650 करोड़ से अधिक का निवेश करेगा। उत्तराखंड को डिजिटाइज़ करने और इसे डिजिटल देवभूमि के विजन को साकार करने की दिशा में अपना सहयोग देन के लिए हम आभारी हैं।

उत्तराखंड : इस विभाग में नौकरी, वॉक इन इंटरव्यू के तहत होगा चयन


One Reply to “उत्तराखंड के इस जिले में Jio 5G लांच, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई”

  1. 5 g se kya Karenge Hmare Colony me 4G jio fiber hi nhi aya ave tak. Pta nhi kitne bar jio fiber walo ko complain kr di h. Hmare colony isbt ke Sanskriti lok colony brahmanwala Haridwar bypass Road. Jo city ki main point pe h.
    Cm sir se anurodh h ki hmare colony ko bi online krne ki kripa kre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *